उत्तराखण्ड
हरियाणा असेंबली इलेक्शन से पहले भाजपा में खुशी की लहर, राज्यसभा चुनाव में जीत लगभग तय !
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। इससे पहले राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव होना है। समीकरण स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा की जीत पक्की है।
बता दें, हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे के बाद राज्यसभा चुनाव होना है। इसके लिए भाजपा आज या कल में प्रत्याशी का एलान कर देगी। राज्यसभा चुनाव के लिए 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 27 अगस्त को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख होगी।
यदि मैदान में एक ही प्रत्याशी रहा, तो 27 अगस्त को उसे निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। यदि एक से ज्यादा प्रत्याशी रहे, तो 3 सितंबर को मतदान होगा। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के एलान के बाद बदले हालातों से इस बात का आसार हैं कि भाजपा को निर्विरोध जीत मिल जाएगी।