उत्तराखण्ड
Weather Alert : चार धाम यात्रा के आगाज पर बारिश, तूफान का ऑरेंज अलर्ट, लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ा !
देहरादून मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जारी किया है। तीन मई को ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट रहेगा। चार मई को बारिश, ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस समय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। सोमवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से हल्की बारिश, गर्जना की संभावना है। अक्षय तृतीया के मौके पर चार धाम यात्रा शुरू हो रही है, लेकिन मौसम के तेवर खतरनाक नज़र आ रहे हैं…आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुमान के हिसाब से अगर मंगलवार को अंधड़, तूफान और बारिश की स्थिति बन गई, तो चार धाम यात्रा प्रभावित हो सकती है. उत्तरकाशी ज़िले में तो सड़कों व हाईवे पर बने स्लाइडिंग ज़ोन के बारे में पहले ही आगाह किया जा चुका है, हालांकि यहां मंगलवार सुबह मौसम ठीक है जबकि बागेश्वर में मौसम करवट ले चुका है.
यदि मौसम विज्ञानियों की भविष्यवाणी सच होती है और पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश होती है, तो इसका सीधा असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ेगा। बारिश के चलते जहां चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं, वहीं चारधाम यात्रा को लेकर सरकार, शासन, जिला प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों की भी कलई खुल सकती है।
जानकारी के मुताबिक तो 3 और 4 मई के लिए मौसम विभाग का अनुमान है कि मैदान से पहाड़ तक उत्तराखंड भीग सकता है. पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से चल रही नम हवाओं के कारण बारिश के आसार बन रहे हैं. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली यानी चार धाम वाले ज़िलों समेत बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. बागेश्वर में तो मंगलवार सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली है और ऊपरी हिस्सों में तो छिटपुट बारिश शुरू भी हो चुकी है.