उत्तराखण्ड
आखिर क्या थी बीमारी? चम्पावत के पूर्व विधायक को जो इतनी जल्दी छिन गई जिंदगी।
देहरादून– आखिर क्या ऐसी बीमारी हो गई चंपावत के पूर्व विधायक और उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी को जो उनका निधन हो गया। यह सवाल प्रदेश के हर किसी के जहन में है। कुछ दिन पहले सूबे के मुखिया श्री धामी ने अस्पताल में उनसे मुलाकात भी की।
कैंसर जैसे राक्षसी बीमारी से जूझ रहे थे कैलाश
कैलाश गहतोड़ी दून मेडिकल कालेज अस्पताल में कई दिन से भर्ती थे। वह कैंसर से जूझ रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। सीएम पंत नगर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से काशीपुर पहुंचेंगे। शाम 4 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी। जिसके बाद पूरे राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘वन विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रिय मित्र और बड़े भाई कैलाश गहतोड़ी के निधन का पीड़ादायक समाचार सुन स्तब्ध हूं। कैलाश जी का जाना संगठन, प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।
इस असीम कष्ट को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा हूं। आपने अपना पूरा जीवन जनसेवा में खपा दिया, आप एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में सदैव याद किए जाएंगे। एक विधायक के रूप में चंपावत क्षेत्र के विकास के प्रति आपका समर्पण हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।
वन विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रिय मित्र और बड़े भाई श्री कैलाश गहतोड़ी जी के निधन का पीड़ादायक समाचार सुन स्तब्ध हूं। कैलाश जी का जाना संगठन, प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।