Connect with us

एशिया कप में कौन कर सकता है भारत के लिए ओपनिंग,,,,,?

उत्तराखण्ड

एशिया कप में कौन कर सकता है भारत के लिए ओपनिंग,,,,,?

2025 एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. ACC यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू का एलान कर दिया है. इस बार एशिया कप यूएई में खेला जाना है. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सिंतबर से होगी, वहीं इसका फाइनल 28 सितंबर से खेला जाएगा. अभी BCCI ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. हालांकि, बोर्ड के लिए टीम का सेलेक्शन करना आसान नहीं होने वाला है. यहां जानिए 2025 एशिया कप में भारत के लिए ओपनिंग कौन कर सकता है ।

बता दें कि एशिया कप में ओपनिंग करने के कुछ दावेदार हैं. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव, हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को 15 सदस्यीय टीम चुनने और ओपनिंग जोड़ी को चुनने में काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी. 

1- केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 में केएल राहुल ने कई पोजीशन पर बल्लेबाजी की, लेकिन सबसे बढ़िया प्रदर्शन केएल राहुल का ओपनिंग करते हुए रहा. वह यूएई की पिचों पर दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने 500 से ज्यादा रन बनाए. इसके बाद टी20 टीम में उनकी वापसी की चर्चा होने लगी है. 

2- यशस्वी जायसवाल 

यशस्वी जायसवाल भले ही टेस्ट में भारत के लिए लंबी-लंबी पारियां खेलते हैं, लेकिन वह टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2025 में भी जायसवाल ने कई बार तेजी से रन बनाकर यह साबित भी किया था. जायसवाल को भी एशिया कप में मौका मिलने की खबरें हैं. 

3- संजू सैमसन 

संजू सैमसन पिछले लंबे वक्त से टी20 में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक भी आए हैं. सैमसन एकदम रोहित शर्मा के अंदाज में बैटिंग करते हैं. ऐसे में उन्हें बाहर करने का फैसला टीम को भारी पड़ सकता है. 

4- अभिषेक शर्मा 

अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. वह तूफानी रफ्तार से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस फॉर्मेट के अभिषेक किंग हैं. अभिषेक भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दो शतक लगा चुके हैं.  

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]