उत्तराखण्ड
मुस्लिम समुदाय को 15 मिनट की नमाज़ की आज़ादी क्यों नहीं,,,,, चन्द्रशेखर रावण
आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने मऊ जिले में आयोजित दसवें प्रदेश स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. हालिया घटी घटनाओं पर बोलते हुए चंद्रशेखर आज़ाद ने सड़क पर नमाज़ पढ़ने के विवाद पर चंद्रशेखर ने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जब कांवड़ यात्रा के लिए एक महीने तक सड़कें बंद रह सकती हैं, तो मुस्लिम समुदाय को 15 मिनट की नमाज़ की आज़ादी क्यों नहीं दी जा सकती? आज़ाद ने सरकार पर अल्पसंख्यकों, सिखों, जैनियों, बौद्धों, और ईसाईयों की धार्मिक स्वतंत्रता का हनन करने का आरोप लगाया ।











