राष्ट्रीय
क्यूं इतना ख़ास है जामनगर?अंबानी परिवार ने आख़िर क्यों चुना जामनगर?
भावना शुक्ला
मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और पूरी दुनिया में ये पांचवें सबसे अमीर शख्स में गिने जाते है। मुकेश अंबानी और उनका परिवार किसी तरह के परिचय का मोहताज नहीं है। अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है। जिसकी तैयारियां गुजरात के जामनगर में जोरों शोरों से चल रही है, लेकिन क्या आप जानते है कि अंबानी परिवार ने इतने बड़े सेलिब्रेशन को सेलिब्रेट करने के लिए जामनगर ही क्यों चुना? आज के इस वीडियो में हम आपको जामनगर और अम्बानी परिवार ने जामनगर ही क्यों चुना इस बारे में बताने वाले है। जहां बॉलीवुड सेलिब्रिटी समेत आम लोग भी डेस्टिनेशन वेडिंग के नाम पर विदेशों में जाकर शादी कर रहें है, वहीं अम्बानी परिवार ने जामनगर को चुनकर सादगी और अपने संस्कारों का परिचय दिया है।
बता दें जामनगर से अंबानी परिवार का खास कनेक्शन है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहीं से धीरूभाई अंबानी ने अपना कारोबार शुरू किया। ये हमेशा से अंबानी परिवार के लिए गहरे जुड़ाव वाली जगह रही। खुद धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन ने जामनगर से परिवार के खास रिश्तों का जिक्र किया था। जामनगर से करीबी की वजह से ही मुकेश अंबानी के बेटे अनंत का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन वहीं आयोजित किया जा रहा।
इस वक्त रिलायंस टाउनशिप के जोगवाड गांव में पूरा अंबानी परिवार जुटा है। इंडियन celebrities अपने पुरे परिवार के साथ जामनगर में पहुंचे हुए हैं, इंटरनेशन सेलिब्रिटी जैसे रिहाना, ब्रावो यहां तक कि बिलगेट्स को भी अंबानी परिवार के इस ख़ास फंक्शन का न्यौता मिला है। बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का प्री-वेडिंग ग्रैंड सेलिब्रेशन 1 से 3 मार्च तक जामनगर में ही होगा।
अंबानी परिवार ने आख़िर जामनगर ही क्यों चुना ये सवाल इस वक्त चारों तरफ़ चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इस बात का खुलासा खुद अनंत अंबानी ने एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया कि जामनगर से उनके परिवार का खास रिश्ता रहा है। मेरी दादी कोकिलाबेन का जन्म जामनगर में ही हुआ था। मेरे दादाजी यहीं से अपना बिजनेस शुरू किया था। ये मेरे दादाजी और पापा की कर्मभूमि रहा है। मैं खुद यहां बड़ा हुआ। जामनगर को चुनने का कनेक्शन सीधे सीधे अंबानी की तीन पुश्तों से हैं। अनंत अंबानी ने बताया कि मेरी दादी जामनगर से है, मेरी मां ने पूरा शहर बसाया है ईंट दर ईंट रखकर। अनंत अंबानी ने कहा कि मेरा घर मुंबई में है लेकिन मेरा दिल जामनगर में हैं।
अनंत के बाद इसी सवाल का जवान देते हुए नीता अंबानी ने बताया, ‘जामनगर से पूरे अंबानी परिवार का गहरा नाता है। अनंत की दादी जामनगर में पैदा हुई थीं। उसके दादा धीरूभाई अंबानी ने जामनगर से ही बिजनेस शुरू किया था। इसके साथ ही अनंत के पिता मुकेश अंबानी ने भी जामनगर में ही परिवार का कारोबार संभाला और यहीं पर बिजनेस की कला सीखी। इसके अलावा मुझे भारतीय संस्कृति से बहुत प्यार है, क्योंकि भारतीय संस्कृति और कला मुझे काफी प्रेरित करती है। इसलिए गुजराती कल्चर और पारपंरिक रीति रिवाजों के साथ मैंने अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग जामनगर में करने का प्लान बनाया।’
बता दें कि जामनगर में प्री वेडिंग करने का सुझाव मुकेश अंबानी, नीता अम्बानी और अनंत अंबानी की दादी कोकिला बेन अम्बानी का सुझाव था।