उत्तराखण्ड
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर काटी पति के हाथ की नस,,,,,, पति का आरोप
नैनीताल। परिवार संग नैनीताल घूमने आए पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर उसे नशीला पदार्थ दे हाथ की नस काटकर जान से मारने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया है। एक वर्ष बाद कोर्ट के आदेश पर तल्लीताल पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित सौरभ सिंह राठौर निवासी 1287 ए मथुरा नगर पनकी गंगागंज कानपुर नगर, यूपी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि वह पत्नी शालिनी सिंह परिहार, बच्ची और बहन के साथ 22 मई 2024 को नैनीताल घूमने आए थे। वह परिवार समेत अपनी पत्नी के जीजा के तल्लीताल स्थित फ्लैट में रुके थे। 29 मई सुबह जब उन्हें होश आया तो वह वह सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में थे। वजह पूछने पर पत्नी ने बताया कि आप सीढियों से गिर गए थे और शीशा लगने से आपका हाथ कट गया।
सौरभ के मुताबिक जब वह कानपुर से नैनीताल के लिए निकले तो पत्नी ने अपने प्रेमी गौरव द्विवेदी निवासी गंगागंज भाग-2 पनकी कानपुर नगर को भी साथ ले चलने के लिए कहा। आरोप है कि घटना के बाद शक होने पर उन्होंने पत्नी से पूछा तो वह लगातार बातें बदलती रही। उसके बाद उन्होंने तल्लीताल पुलिस से शिकायत कर अन्य अधिकारियों को भी पत्र भेजकर अपने ऊपर जानलेवा हमले में कार्रवाई की मांग की। कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पत्नी शालिनी सिंह परिहार और गौरव द्विवेदी के खिलाफ गालीगलौज, लड़ाई-झगड़ा, जान से मारने की धमकी, गहरी चोट देने का मुकदमा दर्ज किया है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि मामले की जांच उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा को सौंपी गई है।











