उत्तराखण्ड
रंगारंग सांस्कृतिक झाकियो के साथ, मुनस्यारी में शुरू हुआ 67वां मुनस्यारी खेलोंउत्सव, उत्तराखंड जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष गणेश मतोंलिया ने किया उद्घाटन
विकासखंड मुनस्यारी में जोहार क्लब मुनस्यारी द्वारा आयोजित 67वां मुनस्यारी खेलोंउत्सव (फुटबॉल टूर्नामेंट) शुरू होते ही, खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला, आज 1 जून से शुरू हुई मुनस्यारी खेलोंउत्सव (फुटबॉल टूर्नामेंट) आगामी 15 जून के मध्य संपन्न होगी I वही आपको बता दें कि मुनस्यारी में जोहार क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक मुनस्यारी खेलोंउत्सव सन 1956 से ही चली आ रही है l
मगर सन 2020 व सन 2021 में वैश्विक महामारी कोविड – 19 के कारण मुनस्यारी खेलोंउत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था I जिसके चलते दो साल बाद, इस बार शुरू हुई मुनस्यारी खेलोंउत्सव में खेल प्रेमियों में काफी खुशी व उत्साह देखने को मिल रहा है l
करीब 2 बजे मुनस्यारी शास्त्री में पहुचे मुख्यतिथि उत्तराखंड जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष गणेश मतोंलिया के पहुचते ही नन्हें मुन्हे स्कूलो छात्र छात्राओं ने वैद्ययंत्र ढोल-दमाऊ के साथ, शास्त्री चौक से लेकर जोहार क्लब खेल मैदान रंगारंग झाकियो से स्वागत किया l
जिसके बाद जोहार क्लब खेल मैदान में पहुचते मुख्यतिथि मतोंलिया ने फीता काटकर व माँ शारदा के तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर 67वां मुनस्यारी खेलोउत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया l