उत्तराखण्ड
कालीचौड़ मंदिर के पास मिली महिला की लाश,,,
हल्द्वानी। 26 मार्च 2025 से लापता महिला नेहा उप्रेती उम्र 35 वर्ष, पत्नी नरेंद्र कुमार, निवासी मथुरा बिहार नवाबी रोड का शव आज रविवार को पुलिस ने कालीचौड़ मंदिर से महज 150 मीटर की दूरी पर बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला 26 मार्च को बहन के घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटी। परिजनों द्वारा महिला को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका, इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी खंगाले जाने पर महिला कालीचौड़ मंदिर गेट से अंदर आती नजर आई, लेकिन वापस आती नहीं दिखी। रविवार को पुलिस स्नैपर डॉग और पुलिस बल के साथ जंगल में महिला को खोजने पहुंची, काफी देर ढूंढने के बाद मंदिर से 150 मीटर दूर महिला का शव पुलिस को मिला। शव के निकट ही कीटनाशक की शीशी भी मिली है। प्रथम दृश्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है।











