उत्तराखण्ड
द्वाराहाट के बूंगा गांव की महिलाएं गरजी जल संस्थान कार्यालय में।कहा बिन पानी सब सून नही मिल रहा पानी।
द्वाराहाट के बूंगा गांव की महिलाएं गरजी जल संस्थान कार्यालय में।कहा बिन पानी सब सून नही मिल रहा पानी ।
द्वाराहाट विकासखंड के ग्रामसभा बुंगा गांव की दर्जनों महिलाएं आज जल संस्थान कार्यालय में पहुंची और नारेबाजी कर अपने गुस्से और परेशानी का इजहार किया।बता दे कि ग्रामसभा बुंगा की महिलाओं का कहना है कि हमारे गांव के लिए दो दो योजनाओं से पानी आता है इसपर भी ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं ये कहां का इंसाफ है।
जबकि पूर्व में द्वाराहाट विधानसभा विधायक मदन सिंह बिष्ट से भी ग्रामीण मिले और उस समय विभाग द्वारा पानी दिया गया फिर अचानक पानी आना बंद हो गया ।आखिर विभाग के कर्मचारी क्या काम कर रहे हैं क्यों नही पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है।मुख्य हेड पर पानी की कमी नहीं है तो गांव वाले पानी के लिए क्यों परेशान किए जा रहे हैं।इन महिलाओं ने कहा की अगर दो दिन में व्यवस्था सही नहींकी गई तो हम अपने मवेशियों और बच्चों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग109पर चक्का जाम करेंगे जिसकी समस्त जवाबदेही जल संस्थान की होगी।जब हमारे संवाददाता विमल साह ने जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता सुरेश ठाकुर से बात की तो उनका कहां था कि इस गांव में दो योजनाओं से पानी आता है अगर केवल इसी गांव में पानी की समस्या है तो निश्चित रूप से यह सवाल सोचनीय है कि 30गांवों में पानी चल रहा है एक गांव में नही तो जरूर इसे दिखाया जायेगा हम लोग इस कमी को देखेंगे और जल्द ही पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।वहीं जल संस्थान के je का कहना है कि मुख्य हेड से पानी आ रहा है और टैंक तक नही पहुंच पा रहा एक तो योजना पुरानी है जिस कारण पाइप खराब हो गए हैं और पानी में प्रेसर भी काम होने के चलते दिक्कत आ रही है।हमारे कर्मचारी देख रहे हैं जल्द ही सही कर लिया जाएगा।