उत्तराखण्ड
विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी उत्तराखंड राज्य एड्स कंट्रोल समिति के द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया ।
संवाददाता श्याम सुन्दर
विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी उत्तराखंड राज्य एड्स कंट्रोल समिति के द्वारा एड्स जागरूकता अभियान के तहत आज अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन मैं प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों के साथ जागरूकता सत्र मनाया गया और सत्र में एचआईवी एड्स कैसे फैलता है उसके कारण, निवारण, लक्षण व अन्य स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा की गई| और एचआईवी परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया| तथा इसके उपरांत आर एन आई कॉलेज में विद्यार्थियों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई| रैली में स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया| इस दौरान परियोजना निदेशक राजबहादुर सैनी, अंबुजा की ओर से सबल नेगी ,आर एन आई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा, अध्यापक शर्मिला नागर, राजीव कुमार, ललित कुमार, मोहित कुमार और मैनेजर आरती राणा, अकाउंटेंट शुभम कुमार, राशिद अली , काउंसलर काजल कश्यप, ओआरडब्ल्यू विपिन, मधुलिका, भावना उपस्थित रहे।