उत्तर प्रदेश
विश्व सोरायसिस दिवस
लखनऊ।
विश्व सोरायसिस दिवस 29 अक्टूबर 2025 के अवसर पर चर्म रोग विभाग द्वारा रोगी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें डा० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमती नगर लखनऊ के निदेशक डॉ० सी०एम० सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० विक्रम सिंह, डीन डा० प्रद्युमन सिंह एव कार्यकारी सचिव डा० सुब्रत चन्द्रा की उपस्थिति में जनमानस को सोरायसिस के बारे में जागरूक करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन निदेशक के दिशा निर्देशन में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि डा० स्वास्तिका सुवारिया द्वारा सभागार कक्ष में उपस्थिति जनमानस को सोरायसिस रोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कि गयी साथ ही रोग से बचाव एवं इलाज के बारे में भी बताया गया साथ ही त्वचा रोग विभाग से डा० सौम्या अग्रवाल, डा० सोनल सिंह, डा० केतकी, डा० प्रकृति, डा० प्रज्ञा मिश्रा, डा० पूजा सिंह , डा० मायुरेस गावस्कर द्वारा सोरायसिस एवं त्वचा रोग से सम्बन्धित अन्य रोग जिससे आम जनमानस हमेशा प्रभावित होता है. उसकी जानकारी प्रदान की गयी । कार्यक्रम का संचालन डा० प्रकृति शुक्ला द्वारा किया गया साथ ही त्वचा रोग विभाग के समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही रोगियों के समस्त देह एवं प्रश्नो का समाधान किया गया।







