Connect with us

डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में विश्व सेप्सिस दिवस समारोह का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश

डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में विश्व सेप्सिस दिवस समारोह का हुआ आयोजन

लखनऊ डॉ0आर0एम0एल0 आई0एम0एस0,9 सितंबर, 2025 को विश्व सेप्सिस दिवस मनाया गया। 2020 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मेंअनुमान लगाया गया है कि हरसाल 49 मिलियनमरी जसेप्सिस से पीड़ित होते हैंए जिनमें से 11 मिलियन की मृत्यु हो जाती हैऔर 85 प्रतिशत प्रभावित लोग निम्न और मध्यम आय वाले देशों से हैं। इसलिए, इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, ग्लोबल सेप्सिस एलायंस द्वारा 2012 से हर साल विश्व सेप्सिस दिवस मनाया जाता है।इस वर्ष का विषय’ 5 तथ्य ग 5 कार्य’ है, जो सेप्सिस के वैश्विक बोझ और नीति एवं वकालत कार्यों पर प्रमुख संदेशों को दर्शाता है जो लाखों लोगों की जान बचा सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोहिया संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सीएम सिंह उपस्थित थे। उन्होंने सेप्सिस के नियंत्रण के लिए मजबूत संक्रमण रोकथाम और नियंत्रण नीतियों और सेप्सिस से संबंधित रुग्णता और मृत्यु दर को सीमित करने के लिए समय पर नैदानिक रिपोर्टिंग पर जोर दिया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित एस0जी0पी0जी0आई0एम0एस0 के चिकित्सा अधीक्षक एवं अस्पताल प्रशासन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर हर्षवर्धन ने सेप्सिस के प्रबंधन में सेप्सिस नियंत्रण दिशा निर्देशों के महत्व पर चर्चा की। एसोसिएट डीन एकेडेमिक्स प्रोफ़ेसर विनीता मित्तल ने सेप्सिस से संबंधित तथ्य साझा किए और सेप्सिस के समय पर प्रबंधन पर जोर दिया। एस0जी0पी0जी0आई0एम0एस0 में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बनानी पोद्दार इस अवसर पर मुख्य वक्ता थीं जिन्होंने आई0सी0यू0 में सेप्सिस के बहुआयामी पहलुओं के बारे में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने सेप्सिस के विभिन्न रोचक मामलों के परिदृश्य और सेप्सिस प्रबंधन में हालिया अपडेट प्रस्तुत किए। उन्होंने सेप्सिस के प्रबंधन में क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी की भूमिका पर भी जोर दिया। कार्यक्रम की आयोजनअध्यक्ष प्रोफेसर ज्योत्सना अग्रवाल एच0आई0सी0सी0सदस्य सचिव एवं माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष आर0एम0एल0आई0एम0एस0 थीं। उन्होंने अस्पताल की संक्रमण नियंत्रण टीमए विशेष रूप से संक्रमण नियंत्रण नर्सों के प्रयासों की सराहना कीए जिन्होंने स्वास्थ्य सेवा से जुड़े संक्रमणों की रोक थाम में सक्रिय भूमिका निभाईए जो स्वास्थ्य सेवा सेटिंग्स में सेप्सिस का एक मुख्य कारण है।
इस अवसर पर आर0एम0एल0आई0एम0एस0 की संशोधित अस्पताल संक्रमण नियंत्रण नियमावली का भी विमोचन किया गया जिसे संस्थान की एचआईसी समिति द्वारा निर्देशों के छठे संस्करण के अनुसार अद्यतन किया गया है। इस नियमावली में रोगियों और अस्पताल केकर्मचारियों में संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न नीतियाँ और प्रोटोकॉल शामिल हैं।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]