उत्तराखण्ड
देहरादून, टिहरी, नैनीताल में भारी बारिश का येलो अलर्ट !
देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र में जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून समेत टिहरी, चंपावत, नैनीताल, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश हो सकती हैआने वाले दिनों में भी पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने लोगों से संवेदनशील इलाकों में दिन और रात के समय सतर्कता बरतने की अपील की है। कहा गया है कि बारिश के दौरान बेहद जरूरी न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें।उधर रविवार को चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रुद्रप्रयाग की तुंगनाथ घाटी में लगभग 6 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई जिसके चलते आकाश कामिनी नदी उफान पर आ गई जिससे कुंड, उखीमठ, चोपता, गोपेश्वर हाईवे जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया।नदी के तेज बहाव से सैकड़ों नाली भूमि भी तबाह हो गई। फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के चलते रविवार को छिनका में मलबा आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गय। हाईवे बंद होने से दोनों और लगभग 400 श्रद्धालु और स्थानीय लोग फंस गये। देर शाम तक भी हाईवे नहीं खोला जा सका।