Connect with us

योगेन्द्र यादव ने पेश किए 2 मृत मतदाता,,, EC बोला ड्रामा नहीं उनकी मदद करें,,,,,,

उत्तराखण्ड

योगेन्द्र यादव ने पेश किए 2 मृत मतदाता,,, EC बोला ड्रामा नहीं उनकी मदद करें,,,,,,

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान मंगलवार को नया मोड़ आया. सोशल एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने एक महिला और एक पुरुष को कोर्ट में पेश करते हुए दावा किया उन्हें बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के बाद जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में ‘मृत’ घोषित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘इस प्रक्रिया के चलते बिहार में 65 लाख से अधिक मतदाता प्रभावित हुए हैं. चुनाव आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान असफल रहा है. भारत में वयस्क आबादी के हिसाब से मतदाता पंजीकरण की दर लगभग 99% है, जो दुनिया में सबसे अच्छी है. अमेरिका में यह दर 74% है. बिहार में पहले यह दर 97% थी, लेकिन SIR प्रक्रिया के बाद यह घटकर 88% रह गई है और आगे और नाम हटने का खतरा है.’

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग (ECI) के

वकील ने कहा, ‘यह ड्रामा टीवी स्टूडियो में चल

सकता है.’ आयोग ने कहा कि अगर ऐसी गलती हुई

है, तो योगेंद्र यादव ऑनलाइन फॉर्म भरकर इसे सुधार

सकते थे. वह लोगों को अदालत में लाने के बजाय

उनके आवेदन डिजिटल रूप से अपलोड कर दें,

ताकि आयोग मामले की जांच कर सके. इस पर

जस्टिस सूर्य कांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा,

‘हमें कम से कम इस बात पर गर्व है कि हमारे

नागरिक इस कोर्ट में अपनी बात रखने आ रहे हैं.’

बता दें कि चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम

जुड़वाने या हटाने के लिए 30 अगस्त तक का समय

दिया है.

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]