Connect with us

योगी आदित्यनाथ ने किया ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक का प्रयागराज में विमोचन

उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ ने किया ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक का प्रयागराज में विमोचन

  • प्रयागराज महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक का विमोचन, पुस्तक का अवलोकन कर योगी हुए भावुक

  • उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में तीर्थाटन विकास के लिए मुख्यमत्री ने पुस्तक को बताया महत्वपूर्ण
  • विमोचन के मौके पर उत्तरप्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों समेत उपस्थित थे सक्षम संस्था के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी
  • महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के समापन के साथ ही नेत्र महाकुंभ भी हो गया सम्पन्न

प्रयागराज ( उत्तर प्रदेश ), महाशिवरात्रि के पावन अमृत स्नान के साथ ही प्रयागराज पूर्ण महाकुंभ का समापन हो गया । इसी दिन यहाँ कुभ मेला क्षेत्र मे डेढ़ माह से चल रहे नेत्र महाकुंभ भी सम्पन्न हो गया । इस समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार महाकुंभ मेला क्षेत्र के नेत्रकुंभ स्थल पर आयोजित विमोचन समारोह में पहुंचे, जहाँ नैनीताल पर्यटन एवं परिवहन सहकारी संघ लि० के अध्यक्ष ललित पंत द्वारा प्रकाशित एवं वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त द्वारा लिखित पुस्तक ” जय मॉ बगलामुखी ” का योगी आदित्यनाथ द्वारा भव्य विमोचन किया गया । भारतीय सनातन वांग्मय की दश महाविद्याओं में आठवी प्रमुख महाविद्या माता बगलामुखी की अलौकिक महिमा पर आधारित पुस्तक का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने अत्यन्त ही समर्पण भाव के साथ कहा कि
तंत्र विधा की प्रमुख महाविद्या बगलामुखी देवी की महिमा पर लिखी पुस्तक का विमोचन करना उनके लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है।
योगी आदित्यनाथ ने इसे प्रकाशक एवं लेखक का सराहनीय प्रयास बताते हुए आगे कहा कि यह पुस्तक उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगी । उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में माता बगलामुखी से जुड़े पुरातन कालीन दिव्य स्थल को प्रकाश में लाना निःसन्देह अत्यधिक प्रशंसनीय कार्य है। ।पुस्तक विमोचन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री- बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य . तथा प्रदेश सरकार मे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहे।
विमोचन कार्यक्रम की समस्त रूपरेखा सक्षम संस्था के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष तथा नैनीताल पर्यटन एवं परिवहन विकास सहकारी संघ लि० के अध्यक्ष ललित पन्त द्वारा सुनिश्चित की गयी थी। पुस्तक का प्रकाशन भी उन्हीं के द्वारा किया ललित पन्त द्वारा ही जय मॉ बगलामुखी पुस्तक मुख्य मंत्री को भेट स्वरूप प्रदान भी की गयी ।
दरअसल पूर्व दर्जा मंत्री ललित पन्त महाकुंभ आरम्भ होने से पूर्व ही प्रयागराज पहुंच गए थे, जहाँ मेला क्षेत्र में विशाल नेत्रकुंभ का आयोजन भी तय हुआ था। सक्षम के तत्वाधान में आयोजित नेत्र महाकुंभ भी महा शिवरात्रि पर्व पर महाकुंभ समापन के साथ ही सम्पन्न हुआ । श्री ललित पन्त ने लगातार दो माह तक नेत्र महाकुंभ मे रोगियों व जरूरत मंदों की सेवा की । समापन अवसर पर उनके द्वारा ही प्रयागराज के सन्त सूरदास सभागार में विमोचन कार्यक्रम तय कराया गया था। इसके अलावा समाज सेवा के क्षेत्र अग्रणीय संस्था- ” सक्षम ” के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्र शेखर, महा प्रबन्धक सत्य विजय सिंह, आयोजन समिति के सदस्य सुनील कुमार सिंह तथा संचालन समिति के तमाम अन्य सदस्य व दायित्वधारी मोजूद थे।
मदन मधुकर

Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]