उत्तराखण्ड
5 मिनट में ऋषभ पंत को सुधार दूंगा,,,,युवराज सिंह के पिता योगराज बोले ,,,,,
ऋषभ पंत का IPL सीजन कितना खराब रहा। वह किसी से छुपा नहीं।अब दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पंत की खामियों पर बड़ा बयान दिया और कहा कि वो LSG के कप्तान को 5 मिनट में ठीक कर देंगे. योगराज सिंह ने कहा कि ऋषभ पंत की समस्या को 5 मिनट में ठीक किया जा सकता है. उनका सिर स्थिर नहीं है और उनका बायां कंधा बहुत ज्यादा खुला हुआ है. बस थोड़ा सा सुधार और पंत एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने लगेंगे ।











