उत्तराखण्ड
पटक पटक कर मारेगा, तू हमें मारेगा दुबे,,,,, तू मुंबई आजा,,,, राज ठाकरे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के ‘पटक-पटक कर मारने’ वाले बयान पर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ”एक सांसद है वो कहता है कि वो हमें पटक पटक कर मारेगा, तू हमको मारेगा दुबे, तू मुंबई आजा, मुंबई के समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे.”MNS प्रमुख ने सवाल किया, ”क्या हुआ दुबे का? क्या कोई केस हुआ? 56 इंच की छाती लेकर तुम भी घूमो, तुम महाराष्ट्र के मालिक हो. अगर किसी ने यहां मराठी का अपमान किया तो उनके गाल और हमारे हाथ की युति जरूर होकर रहेगी.”











