उत्तर प्रदेश
युवा जनसेवक अनुज ढाका बने क्षेत्रीय महासचिव युवा राष्ट्रीय लोकदल
सांसद, विधायक सहित अन्य गणमान्य लोगों ने नियुक्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बागपत: पटौली गांव के निवासी युवा जनसेवक अनुज ढाका को राष्ट्रीय लोकदल द्वारा पटोली क्षेत्रीय महासचिव युवा राष्ट्रीय लोकदल के पद पर नियुक्त किया गया। अनुज ढाका की यह नियुक्ति उनके सामाजिक सेवाओं और युवाओं के हित में किए गए कार्यों को देखते हुए की गई है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। बागपत लोकसभा सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठिना, पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल, जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा राष्ट्रीय लोकदल आसिफ चौधरी, छपरौली विधायक अजय कुमार, बड़ौत चेयरमैन अश्वनी तोमर, जिलाध्यक्ष युवा राष्ट्रीय लोकदल राहुल धामा, नीरज पंडित प्रधान, संदीप प्रधान ढ़िकौली, यूथ आइकॉन ऋषभ ढाका आदि प्रमुख हस्तियों ने अनुज ढाका को नियुक्ति पत्र दिया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर अनुज ढाका ने पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह संगठन की विचारधारा को मजबूत करने और युवाओं के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उनके इस पदभार से क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।