उत्तराखण्ड
टीम इंडिया में नहीं मिल रहा युजवेंद्र चहल को मौका !
नई दिल्ली : युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने आखिरी वनडे 24 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद टीम में मौका नहीं मिला है। टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा थे, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ पानी पिलाते रह गए। अब युजवेंद्र चहल ने क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड का रुख किया है। युजी पर इंग्लिश टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। काउंटी चैंपियनशिप के पांच मुकाबलों के लिए चहल नॉर्थम्पटनशायर टीम के साथ जुड़ गए हैं।युजवेंद्र चहल के टीम के साथ जुड़ने की खबर नॉर्थम्पटनशायर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है। टीम के हेड कोच जॉन सैडलर ने कहा कि उम्मीद है कि चहल क्लब के बॉलिंग आक्रमण को मजबूती प्रदान करेंगे।टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युजवेंद्र चहल भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने 80 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 96 विकेट लिए हैं। इसके अलावा IPL में 2013 से 2024 तक 205 विकेट चटका चुके हैं।