उत्तरकाशी
आग की चपेट में आने से 14 बकरियां जली,साथ ही बकरी चरा रहे व्यक्ति भी आग में झुलसे ।।

आग में 14 बकरियों सहित एक कुत्ता जला
उत्तरकाशी– दशगी पट्टी के खदाड़ा गांव के सूल्याधार पत्थरखोल नामे तोक में फैली जंगल की आग में 14 बकरियों सहित एक कुत्ता जल गया। वहीं बकरियों को बचाते हुए बकरी चरा रहे व्यक्ति भी झुलस गए, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा पहुंचाया गया।बचन सिंह निवासी ग्राम खदाड़ा सूल्याधार पत्थरखोल तोक में बकरियों को चरा रहा था। तभी बकरियां जंगल में फैली आग में जल गईं। वहीं बकरियों को बचाने की कोशिश कर रह कुत्ता भी वनाग्नि की चपेट में आ गया।
बकरी बचाने के कारण बचन सिंह भी जले
बकरी चरा रहे बचन सिंह ने भी बकरियों को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी करीब 20 फीसदी झुलस गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बचन सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा में भर्ती किया। इसकी सूचना प्रधान आमोल सिंह ने वन विभाग और राजस्व विभाग को दी। धरासू रेंज अधिकारी नागेंद्र रावत ने बताया कि टीम को मौके में भेजा,साथ ही उनसे घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।




 



 
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
												
 
											 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						