उत्तराखण्ड
38वे राष्ट्रीय ओलंपिक खेल के लिए उत्तराखंड तैयार
द्वाराहाट नगर में आज पहुंचे उत्तराखंड ओलंपिक खेल संघ के अध्यक्ष महेश नेगी से वार्ता कर बताया कि आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले राष्ट्रीय ओलंपिक खेल के लिए उत्तराखंड तैयार है। महेश नेगी ने बताया कि सभी खेल उत्तराखंड के पांच स्थानों देहरादून, हरिद्वार,टिहरी,उधमसिंह नगर,नैनीताल जिला आदि स्थानों पर खेले जायेंगे, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद् किया, उनके प्रयासों से यह राष्ट्रीय ओलंपिक खेल पहली बार किए जा रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय ओलंपिक खेल संघ अध्यक्ष पी टी उषा ओर ओलंपिक खेल संघ से मुलाकात कर साथ ही केंद्र सरकार से वार्ता कर इस अड़तीसवे राष्ट्रीय ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है।
खेल युक्त उत्तराखंड बनाने की राह में पहली कोशिश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सफल होती नजर आ रही है। पूरे उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में खिलाड़ियों को लेकर खेल वैन घूमेगी इसके लिए खेल मंत्री और ओलंपिक संघ के साथ पुष्कर सिंह धामी का समझौता हुआ है।करीब 12000 खिलाड़ी और 400 ऑफिशियल उत्तराखंड पहुंचेंगे।सभी उत्तराखंड के खिलाड़ियों को विशेष सुविधा दी जाएगी और देहरादून, उद्यमसिंह नगर,हल्द्वानी के मल्टीपल हॉल में इंडोर खेल किए जाएंगे।








