रूद्रप्रयाग
7 साल के मासूम की शिक्षक ने की ऐसी बेरहम पिटाई, बच्चे ने स्कूल जाना छोड़ दिया
रुद्रप्रयाग: ग्वैफड़ गांव में सात वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। बालक के पिता हयात सिंह बिष्ट वर्तमान में रोजगार को लेकर राजस्थान में रहते हैं। उन्होंने गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में अपने पुत्र की पिटाई की तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों ने पूरे गांव को विचलित कर दिया है।
छात्र के पिता के अनुसार उनकी पत्नी ने उन्हें बताया कि करीब एक माह पूर्व विद्यालय के एक अध्यापक ने स्कूल में बालक की इतनी बुरी तरह पिटाई की थी, तब से वह स्कूल जाने से डरने लगा और साफ़ मना करने लगा। जब बच्चे ने लगातार स्कूल जाने से इनकार किया तो मां ने कारण जानकार तस्वीरें पिता को भेजी और पूरा कारण बताया।
इसके बाद पिता ने तस्वीरें गांव के ग्रुप में शेयर कर दीं, बालक की तस्वीरें देखकर गांव के लोग भी स्तब्ध रह गए। इसके बाद पिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शिक्षक की कड़ी निंदा की और कहा कि इतनी मार खाने के बाद बच्चा स्कूल जाने से डरेगा ही। उन्होंने प्रश्न उठाया कि आखिर इतना छोटा मासूम क्या गुनाह कर सकता है कि उसके साथ इतनी बेरहमी से पेश आया जाए।
शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग
घटना के प्रकाश में आने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में बच्चों को डर और दर्द नहीं, बल्कि संस्कार और ज्ञान मिलना चाहिए।
जांच रिर्पोट वांछित
एक छोटे बच्चे के साथ इस तरह बर्ताव पूरी तरह गलत ही नहीं मानवता को भी तार-तार करने वाला है।जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक अजय चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही इस मामले की जांच के लिए उप शिक्षा अधिकारी अगस्त्यमुनि अतुल सेमवाल को जांच के लिए पत्र लिख दिया गया है। साथ ही तीन दिन में जांच रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।











