उत्तराखण्ड
नशे की प्रवृत्ति को रोकने पर हुआ मंथन।
विद्यालय स्तर पर रोड मैप बनाने के निर्देश
-विधिक सेवा प्राधिकरण व जेजेबी की बैठक में लिया निर्णय
बागेश्वर से योगेन्द्र सिंह मेहता की रिपोर्ट।
बागेश्वर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व किशोर न्याय बोर्ड की समीक्षा बैठक में जनपद में निरंतर स्मैक के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त की तथा इसके लिए संयुक्त रूप से ठोस प्रयास करने को कहा। बच्चों को जागरूक करने के लिए विदयालय तक पहुंचने के लिए रोड मैप बनाने के निर्देश दिए।
तहसील सभागार में आयोजित बैठक में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों के हित के लिए संयुक्त कार्य दिए जाएं उन्होंने बाल कल्याण समिति को निर्देश दिए कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि स्मैक को रोकने के लिए ठोस उपाय किए जाएं। किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश रिजवान अंसारी ने पुलिस अधिकारियों को बाल अधिकारों का पालन करने के निर्देश दिए साथ ही नशेडी किशोरो को चिन्हित करके उनकी सीडब्लूसी के माध्यम से काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए। कहा कि स्मैक समाज में घातक होता जा रहा है,नाबालिक नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। स्मैक की लत से सामाजिक रूप से भी अभिवावकों को परेशानी होती है। जिसके लिए स्कूलों में काउंसलिंग व इसके दुष्प्रभाव बताने को कहा। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि नाबालिग बच्चों को शराब देने वाली दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जाय। शिक्षा अधिकारी से कहा कि यदि कोई बच्चा अपराध में शामिल होता है तो उसे सुधारने की कार्रवाई की जाय तथा उसका नाम विदयालय से काटा न जाय। प्राधिकरण सचिव तथा प्रधान मजिस्टेट ने कहा कि अगली बैठक में सभी अधिकारियों को जो निर्देश दिए गए हैं उनसे संबंधित कार्रवाई से बैठक को अवगत कराएं। उन्होंने विकास खंड स्तर पर सभी प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाकर नशे के दुष्परिणाम बताने व पुलिस को तस्करों को गिरफतार किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडब्लूसी अध्यक्ष दीवान सिंह दानू, सीओ कपकोट अशोक सिंह, परिवीक्षा अधिकारी संतोष जोशी, कोतवाल कैलाश नेगी व जगदीश ढकरियाल, थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी व कैलाश बिष्ट,अशोक लोहनी, गीता ऐठानी, जगदीश जोशी, आदि उपस्थित थे।