उत्तराखण्ड
जान पर आफत,,,,,,गाजर के हलवे से।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शुक्रवार की रात बरसी में आए 50 से अधिक लोग गाजर का हलवा खाने से अचानक बीमार हो गए. बीमार लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया जिसमें पुरुष महिला सहित मासूम बच्चे भी शामिल हैं. अचानक एक साथ 50 से ज्यादा लोगों को हलवा खाते ही उल्टी और चक्कर आने लगे जिससे बरसी में आए लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों की तबीयत ज्यादा खराब होते देख, सभी को समय पर अस्पताल पहुंचा गया. वक्त पर इलाज मिलने से सभी की जान बच पाई है ।











