उत्तराखण्ड
नेक पहल,,,,, दहेज प्रथा के खिलाफ।
राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक दल्हे ने दहेज प्रथा के खिलाफ नेक पहल की है. दअरसल जब दुल्हन पक्ष ने टीके की रस्म में 5 लाख 51 हजार रुपये भेंट किए, तो दूल्हे और उसके पिता ने बिना किसी झिझक के यह धनराशि वापस लौटा दी. उन्होंने केवल शगुन के रूप में एक रुपये और नारियल लेकर समाज में सकारात्मक संदेश दिया. इसे देखकर न केवल शादी में शामिल लोग बल्कि पूरे गांव के लोग भी भावुक हो गए. दुल्हन के पिता इस दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाए. दूल्हे का नाम परमवीर राठौड़ है ।











