मेरठ
सड़क में नमाज पढ़ने का मामला, 50 लोगों से पुलिस स्टेशन में कराई गई परेड ।।
मेरठ – ईद-उल-फितर पर सड़क पर नमाज अदा करने के मामले में रेलवे रोड थाने में दर्ज हुए मुकदमे में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। रेलवे रोड पुलिस ने पचास लोगों को थाने में बुलाया। पुलिस ने सड़क पर पढ़ी गई नमाज की वीडियो के आधार पर पहचान लाइन लगाकर करनी शुरू कर दी। लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
यह वह लोग थे जो बाहर नौकरी करते हैं और दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई जगह से मेरठ आकर नमाज अदा करते हैं।ईद-उल-फितर पर ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाज अदा की गई थी। इस मामले में पुलिस और पुलिस अधिकारियों से नमाजियों की तीखी नोकझोंक भी हो गई थी।
इस मामले में रेलवे रोड पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।अभी तक हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई जगह बाहर नौकरी करने वाले लोगों की पहचान के लिए थाने में परेड कराई गई, लेकिन किसी की पहचान नहीं हुई, जिन्होंने सड़क पर नमाज अदा की थी।