उत्तराखण्ड
उच्च शिक्षा मंत्री रावत व शहरी विकास मंत्री अग्रवाल को भाए चौखुटिया के उत्पाद, दी शाबाशी।
देहरादून में आयोजित एशिया एग्री, होर्टी, आर्गेनिक एवम आयुर्वेदिक एस्पो में नारी उत्थान स्वयं सहायता समूह व महिला ग्रामोद्योग विकास समिति चौखुटिया की अध्यक्ष बहिन अनिता गोस्वामी ने गेवाड़ घाटी की ओर से प्रतिभाग करते हुए पहाड़ी उत्पाद सहित हाथ से बनाये सामान का स्टाल लगाया l कार्यक्रम के दूसरे दिन उनके स्टाल पर पहुंचे प्रदेश के वित्त व शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल व तीसरे दिन पहुंचे उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वरोजगार व महिला जागरूकता की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना करते हुए सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है l
मंत्री गण बोले-चौखुटिया की महिलाओं के स्वरोजगार को उठाएंगे ठोस कदम
मंत्रियों ने आश्वासन दिया है कि चौखुटिया की जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार के लिए वे ठोस कदम उठाएंगे l इससे पहले हमारा मंच ग्रुप से जुड़ी बहिन अनिता ने मंत्रियों को बताया गया कि पहाड़ की महिलाओं के सामने पहाड़ से भी बड़ी समस्याएं हैं l धरातल पर महिलाओं के उत्थान के लिए खाश कार्य करने व जरूरतमंद महिलाओं को सहारा देने की जरूरत है l
कार्यक्रम के आयोजन समन्वयक व गिरधर बिष्ट ने बताया कि तीन दिनी प्रदर्शनी में अधिकारियों ने चौखुटिया की महिलाओं के कार्य को सराहा तथा उन्हें और भी ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष लघु उद्योग विजय सिंह तोमर, प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ राहुल देव व प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी पुष्कर काला आदि भी मौजूद रहे l
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट , भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर व बलूनी स्कूल ग्रुप के प्रबंधक निदेशक विपिन बलूनी ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया l
इधर गिरधर बिष्ट ने बताया कि भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म की मेरठ देहरादून की चेयरपर्सन साध्वी पांडे ने भी चौखुटिया के स्टाल को देखने के बाद चौखुटिया की भौगोलिक स्थिती की भी जानकारी ली l