हल्द्वानी
हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पर चारों ओर से छा गए संकट के बादल : 7 दिन के भीतर पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाएगा अब्दुल मलिक ।।

हल्द्वानी- जेल में बंद बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। अब प्रशासन ने बुधवार को अब्दुल मलिक को वसूली का नोटिस भेजा है। साथ ही मलिक के वकील ने बताया कि 7 दिन में वसूली की रकम जमा नहीं की तो भीमताल में भी उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने उनकी भीमताल की संपत्ति भी चिह्नित भी कर ली है।
आपको बता दें कि बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हिंसा हुई थी , इसमें नगर निगम की संपत्ति को उपद्रवियों ने काफी नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद नगर निगम ने अब्दुल मलिक को 2 करोड़ 68 लाख के नुकसान का नोटिस भेजा था।
अब्दुल मलिक के वकील को इस मामले में 7 दिन के भीतर भरपाई की रकम जमा करने को कहा गया है। ऐसा नहीं होने पर भीमताल में स्थित मलिक की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। साथ ही नुकसान की भरपाई कराई जाएगी ।।









Continue Reading
You may also like...
Related Topics:Abdul Malik news, Abdul Malik samachar, featured, haldwani, Haldwani hinsa, Haldwani ki khabar, haldwani nanital news, news, news update, today news, today work, update, uttarakhand news
