Connect with us

चंपावत जनपद में सम्पन्न हुआ आशा सम्मान दिवस।

उत्तराखण्ड

चंपावत जनपद में सम्पन्न हुआ आशा सम्मान दिवस।


चंपावत जनपद में यों सम्पन्न हुआ आशा सम्मान दिवस – आशा सम्मान दिवस/समारोह प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पखवाडे में मनाया जाता है, इसी संदर्भ में इस वर्ष का आशा सम्मान दिवस / सम्मेलन दिनांक 15 फरवरी 24 को चंपावत में मनाया गया। जिला पंचायत समारोह कक्ष में आयोजित इस सम्मेलन में चंपावत के चारों विकासखण्डों से आशाओं व उनके फेसिलियेटरों एवं ब्लॉक समन्वयकों ने भाग लिया। आशाओं के इस सम्मान समारोह को गरिमा प्रदान करने एवं इनका उत्साह वर्धक करने के लिए समारोह में जिला पंचायत की अध्यक्षा ज्योति राय, अधिशासी अधिकारी भागवत पाटनी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 के0के0 अग्रवाल, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 चंद्रशेखर भट्ट जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार ज्योति धपवाल, माननीय मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी और आयोजक संस्था हिमालयन अध्ययन केन्द्र के अध्यक्ष डा0 दिनेश जोशी सहित स्वास्थ्य विभाग के आशा समन्वयक जगदीश जोशी, प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम प्रभारी एम0पी0 जोशी आदि ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र गहतोड़ी ने किया मुख्य अतिथि प्रकाश तिवारी की अध्यक्षा ज्योति ने की प्रातः 11ः30 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्षा ज्योति राय तथा मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी थे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 के0के0 अग्रवाल, सहायक मुख्य अधिकारी डा0 चंद्रशेखर भट्ट अधिशाषी अधिकारी, जिला पंचायत भगवत पाटनी, तहसीलदार चंपावत ज्योति धपवाल थे।

संचालन समाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र गहतोडी ने किया तथा हिमालयन अध्ययन केन्द्र के कार्यक्रम प्रभारी उत्कर्ष जोशी ने किया।

आयोजक संस्था अध्यक्ष डा0 दिनेश जोशी सभी मंचासीन अधिकारियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अवधारणा बताई तथा आशा कार्यक्रम के जिला समन्वयक जगदीश जोशी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए स्वागत परिचय दिया स्थानीय जनकवि प्रकाश जोशी (शूल) ने आशाओं का महत्व बताने वाली एक बहुत ही ओजस्वी कविता का पाठ किया। आशा संगठन की अध्यक्षा सरोज पुनेठा ने जनगीतों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये, अनेकों आशा कार्यकृतियों ने संगीत की रोचक प्रस्तुति कर कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। सी0एम0ओ0 डा0 के0के0 अग्रवाल ने तथा जिला पंचायत ज्योति राय ने आशा कर्मियों की बहुत प्रशंसा की उत्कृष्ट कार्य के लिए आशा सामन्त, ज्योति उपाध्याय, ममता तिवारी, विमला देवी, चंद्रकला, गीता और सावित्री को 5000.00 रू0 की नकद धनराशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। बाराकोट की ब्लाक कोर्डिनेटर सुनीता जोशी को सर्वश्रेष्ठ कोर्डीनेटर का पुरूस्कार मिला।

Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page