अंतरराष्ट्रीय
उत्तराखंड असोसियेसन ऑफ़ यू ए ई द्वारा किया गया भव्य कार्यक्रम।
दुबई: उत्तराखंड सांस्कृतिक संगीत संध्या-कौतिक दुबई के कुछ झलकियां जो दुबई में दिनांक 15 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया, जिसमें देव भूमि उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रमुख लोकगायक माया उपाध्याय, गजेंद्र राना एवं इन्द्र आर्या संगीतकार दीपक रावत, गौरव पंत एवं अरुण तिवारी जैसे कलाकारों और संगीतकारो को आमंत्रित किया गया था ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि-आईपीएफ मिडिल ईस्ट अफ्रीका के प्रमुख मोती कॉल , आई पी एफ के प्रमुख अधिकारीगण, आई पी एफ-उत्तराखंड राज्य परिषद दुबई से देवेंद्र सिंह कोरंगा , संजय थापा , जय प्रकाश कोठारी , लक्ष्मण सिंह बुटोला , गंभीर भंडारी , शंकर शाह , भैरव पंत , मनोज सांवल , नवीन जोशी , दीपक सिंह , श्याम राजपूत , बिरेंदर परिहार , नीरज जोशी , अरविंद बलूनी , हरीश बलूनी , अतुल तिवारी , उत्तम सकलानी , दिनेश फुलारा और कई सामाजिक कार्यकर्ता, और बड़ी संख्या में प्रवाशी नागरिकों ने भाग लेकर कार्यकर्म की शोभा बड़ाई ।
इस भव्य कार्यक्रम ने न केवल उत्तराखंड राज्य की संगीत एवं सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया बल्कि समाज के उत्थान के लिए भी कई महत्वपूर्ण संदेश दिए। समाजिक कार्यों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों और प्रेरणादायक विषयो पर भी चर्चा की गयी।
प्रवासी उत्तराखड़ के कई परिवारों एवं बच्चों ने पारंपरिक गहने-परिधान में नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी।
यह कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी ने आगे बढ़ कर हर्षोंउलास के साथ भाग लिया और आयोजकों को बधाई व शुभकामनाएं दी।