अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के चुनाव मैदान से पीछे हटने के आखिर क्या थे कारण ?
वाशिंगटन– अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने कहा है कि वह अमेरिका के हित में वह चुनाव से हट रहे हैं।जो बाइडेन ने सोशल मीडिया पर एक पत्र लिखकर राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटने का ऐलान कर दिया ।
अपने पत्र में उन्होंने अमेरिकी लोगों के प्रति आभार जताया,साथ ही इस पत्र में उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लिए गए हर बड़े फैसले का जिक्र किया है।उन्होंने लिखा, “साढ़े तीन साल में हमने एक देश के तौर पर महान तरक्की की है। आज अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है। हमने देश को बनाने के लिए ऐतिहासिक निवेश किए हैं।” उन्होंने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा, “मैंने यह फैसला पार्टी और देश की हित में लिया है।
मैंने फैसला लिया है कि अब में राष्ट्रपति पद के चुनाव दावेदारी से पीछे हट जाऊं और बस अपना कार्यकाल पूरा करूं।” उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में अमेरिकियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हम अफोर्डेबल हेल्थ केयर को लेकर आए हैं।हमने पिछले 30 साल में पहली बार गन सेफ्टी लॉ पास किया है। दुनिया के इतिहास में पहली बार हम पर्यावरण के बचाने के लिए कानून लेकर आए। अमेरिका इतनी बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहा, जितना आज है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने को कहा था।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के चुनाव मैदान से हटाने की घोषणा पर कहा है कि उन्हें बाइडेन के इस फैसले पर कोई आश्चर्य नहीं है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अब डेमोक्रेटिक पार्टी उनके खिलाफ चाहे कमला हैरिस (उपराष्ट्रपति), हिलेरी क्लिंटन (पूर्व विदेश मंत्री) या मिशेल ओबामा (पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी), किसी को भी उतारे, उसे वह धूल चटा देंगे।
ट्रम्प ने कहा, “वाह! श्री बाइडेन बाहर हो गए! वह विमान की सीढ़िया से चलकर उतर तो सकते नहीं, तो उनसे अगले चार महीने (श्री बाइडेन के कार्यकाल के बाकी के चार महीने) देश क्या चलाया जाएगा। इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं की श्री बाइडेन मैदान से हट गए हैं। वर्ष 2024 का राष्ट्रपति पद का अगला उम्मीदवार चाहे सुश्री कमला हैरिस हो, हिलेरी क्लिंटन हो या मिशेल ओबामा, मैं उन्हें धूल चटा दूंगा!”