दिल्ली
गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर सड़क पर आ गिरा।
दिल्ली के पिंक लाइन मेट्रो रूट पर बड़ा हादसा होने की ख़बर सामने आई है। खबरों के अनुसार गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर सड़क पर आ गिरा। ये ख़बर आज यानी 8 फ़रवरी की सुबह करीब 11 बजे के आस पास बताई जा रही है। जिस वक्त की ये घटना है उस वक्त गोकुलपुरी की सड़को पर ट्रैफिक चालू भी था। बताते चले की मेट्रो प्लेटफॉर्म की साइड वाॅल का बड़ा हिस्सा स्लैब समेत चलते ट्रैफिक पर गिर गया। जिसमें 5 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा बचाव दल मौके पर पहुंच गया। आनन फानन में चोटिल हुए लोगो को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उन चारों में से एक व्यक्ति डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, वहीं बाकी बचे 4 लोगों में से एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
इस हादसे के बाद प्रशासन व जनता द्वारा डीएमआरसी पर तमाम सवालात खड़े हुए। जिसपर डीएमआरसी ने अफसोस जताते हुए मृतक के परिजनों को 25 लाख, गंभीर रूप से घायल को पांच लाख और मामूली रूप से जख्मी हुए व्यक्तियों को एक-एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है। डीएमआरसी अधिकारियों ने हादसे के फौरन बाद सिविल डिपार्टमेंट के मैनेजर और जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
बता दें कि गोकुलपुरी का ये मेट्रो स्टेशन अभी हाल फिलहाल में ही बना था।