Connect with us

स्वतंत्रता सेनानी में गूंजी किलकारी, आपातकालीन स्थिति में गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव

दिल्ली

स्वतंत्रता सेनानी में गूंजी किलकारी, आपातकालीन स्थिति में गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव

नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के जरनल बोगी में नई दिल्ली से छपरा के लिए गर्भवती महिला यात्री 21 वर्षीय श्रीमती किरन देवी सफर कर रही थी । इस बीच उसे वाराणसी जं स्टेशन से पहले प्रसव पीड़ा होने लगी । गार्ड बोगी से सटे जरनल बोगी में सफर कर रहे यात्रियों ने इसकी सूचना रेल मदद के माध्यम से वाराणसी के वाणिज्य कंट्रोल को दी । इस सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल और मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया ।
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही वाराणसी जं स्टेशन पहुंची डॉ मोनिका शुक्ला सीनियर डिविजनल मेडीकल ऑफिसर के साथ पैरामेडिकल टीम जरनल बोगी में चढ़कर सबसे पहले सीट को चादर से घेरा बना दिया। फिर डॉ मोनिका शुक्ला ने प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का डिलीवरी कराने में लग गईं । थोड़ी देर के बाद डॉ मोनिका शुक्ला और मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती इन्दु कुमारी एवं टीम द्वारा आकस्मिक चिकित्सा प्रदान कर सुरक्षित प्रसव से संबंधित सभी प्रोटोकाल एवं कार्यवाही को पूरा कर सुरक्षित प्रसव कराने में सफल रही । महिला ने स्वास्थ्य बालक को जन्म दिया जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं । इस बीच स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन प्रसव होने तक वाराणसी जं स्टेशन पर रुकी रही ।
सीनियर डिविजनल मेडीकल ऑफिसर डॉ मोनिका शुक्ला ने बताया कि प्रसव के बाद महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए रेलवे अस्पताल चलने की सलाह दी गई, लेकिन महिला और उसके परिवार के लोग ट्रेन से उतरने को तैयार नहीं हुए । इसके बाद दोबारा उनकी जांच कर कुछ दवा दी गई । सभी आवश्यक मेडिकल कार्यवाही को पूरा कर जच्चा-बच्चा दोनों के स्वस्थ्य पड़ताल कर महिला यात्री को आगे छपरा की यात्रा के लिए एक मुस्कान के साथ विदा किया गया।

रेलवे के मेडिकल टीम के द्वारा ट्रेन के जरनल बोगी में नॉर्मल डिलेवरी करवाने की काफी चर्चा हो रही है।

मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने इस कार्य पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मेडिकल टीम को बधाई दी है और कहा है की भारतीय रेल अपने सभी उपभोक्ताओं यथासंभव ध्यान रखती है । छपरा निवासी किरन देवी ने बताया कि उसके पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं । दिल्ली के डॉक्टर ने कहा था कि बच्चा होने में अभी करीब पांच दिन का समय है । इसको लेकर वह सभी दिल्ली से अपने घर छपरा जा रहे थे इसी बीच ऐसा हो गया ।

Ad Ad

More in दिल्ली

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]