Connect with us

दिल्ली एयरपोर्ट में बड़ा हादसा: टर्मिनल की छत गिरी,केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का बयान आया सामने ।।

दिल्ली

दिल्ली एयरपोर्ट में बड़ा हादसा: टर्मिनल की छत गिरी,केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का बयान आया सामने ।।

दिल्ली – दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 पर आज सुबह तड़के बड़ा हादसा हो गया. छत का ऊपरी हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे इसके मलबे के नीचे तीन गाड़ियां दब गईं. हादसे में एक की मौत हो गई है. 5 लोग घायल हैं. इन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं. पुलिस की टीम लगी हुई है. रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है.फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने हादसे की जानकारी दी है.

इस हादसे से जुड़ी प्रमुख बातें जान लीजिए

बताया है कि कई गाड़ियों का नुकसान हुआ है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. इसी दौरान ये हादसा हुआ है.

  1. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, “मृतकों के लिए 20 लाख रुपए और घायलों के लिए 3 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है.”

2. एयरलाइंस को सलाह दी गई है कि वे यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित करें या नियमों के तहत पूर्ण रिफंड प्रदान करें: डीजीसीए

3. टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 से जाने और आने वाली सभी उड़ानें पूरी तरह से चालू हैं. टर्मिनल 1 आगमन पर उड़ानें भी संचालित हो रही हैं. हालांकि, टर्मिनल 1 से प्रस्थान करने वाली उड़ानें आज दोपहर 2 बजे तक रद्द कर दी गई हैं: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL)

4. इंडिगो और स्पाइसजेट ने टर्मिनल 1 से जाने वाली अपने सभी फ्लाइट्स को दोपहर दो बजे तक के लिए कैंसिल कर दिया है.

5. अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल की छत गिरने से मलबे के नीचे 06 लोग दब गए थे. उन्हें निकाला गया और मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इसमें एक की मौत हुई है, जबकि 5 लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है.टर्मिनल 1 पर हादसे से उड़ानों पर असर इंडिगो की ओर से सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इंडिगो ने बताया है कि टर्मिनल वन क्षतिग्रस्त होने के कारण दिल्ली में उड़ान रद्द हो गई है, क्योंकि यात्री टर्मिनल में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं.

Ad Ad

More in दिल्ली

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page