अंतरराष्ट्रीय
कोरोना जैसी रहस्यमयी बीमारी ने डाला टेंशन में।
चीन में कोरोना जैसी भयावह और रहस्यमयी बीमारी बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. यंहा निमोनिया के शिकार बच्चों से अस्पताल खचा खच भरे पड़े हैं. संक्रमितों की संख्या हजारों में पहुंच गई है. बच्चों में रहस्यमयी बीमारी निमोनिया के लक्षण सा लगता है इसमें फेफड़ों में सूजन, सांस लेने में दिक्कत के साथ ही खांसी और तेज बुखार दिखाई दे रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की है. डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी गाइडलाइन में लोगों से अलर्ट रहने और सावधानी बरतने की अपील की गई है. चीन में रहस्यम बीमारी ने दुनिया को एक बार फिर से टेंशन में डाल दिया है। चीन में पिछले कुछ समय से बच्चों में निमोनिया के मामले तेजी से बढ़े हैं। हालात यह है कि अस्पतालों में एडमिट करने के लिए बेड खाली नहीं हैं। स्कूलों को बंद कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन में भी इसको लेकर ऐक्शन मोड में आ गया है। WHO की तरफ से इस बीमारी को लेकर चीन से वास्तिवक जानकारी मांगी गई है।











