उत्तराखण्ड
महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, नगर में चलाया अभियान,,,,,
हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है इसी क्रम में सोमवार को नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में ट्रांस्पोर्ट नगर एवं मुखानी क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे लगे फड़-ठेलों पर शराब पिलाने और कूड़ा-कचरा करने वाले 20 लोगों के चालान काटे गए। इसके साथ अतिक्रमण हटाते हुए 40 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर प्लास्टिक प्रतिबंध अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। अधिकारियों ने साफ किया की प्रशासन द्वारा इस तरहां का अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों विशेषकर महिलाओं को सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है।











