उत्तराखण्ड
हादसे के बाद ऋषभ पंत की पहली 50 : लेकिन फिर भी लग गया 12 लाख का जुर्माना आखिर क्यों जान लीजिए ?
IPL देश का सबसे लोकप्रिय खेल बन गया है आईपीएल के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत मिल गई है। दिल्ली ने सीएसके को 20 रन से हराया। दिल्ली को शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन तीसरे मैच में जीत मिली। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। हादसे के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत के लिए यह पहली फिफ्टी रही।
दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके के खिलाफ धीमी ओवर गति रखी, जिसके कारण पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा। ऋषभ पंत मौजूदा आईपीएल में दूसरे कप्तान बन गए हैं, जिन पर आईपीएल की आचार संहिंता के उल्लंघन के कारण जुर्माना लगा है। इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर जुर्माना लग चुका है। अगर ये गलती दोहराई गई तो कप्तानों पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।