स्वास्थ्य
फिर से देश संपूर्ण लॉक डाउन की ओर।
प्रतिपक्ष संवाद ब्यूरो दिल्ली
कोरोना की तीसरी लहर के बीच देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है जहा पिछले 24 घंटो में 2,45,525 नए मामले सामने आए है और 379 लोगो की मौत भी दर्ज की गई है, राहत की बात यह रही कि इस दौरान 84479 लोग ठीक भी हुए है
आपको बताते चले की देश के अंदर सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए जहा पिछले 24 घंटो में 46723 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान 32 लोगो की मौत भी दर्ज हुई है वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटो में 27561 नए मामले दर्ज किए गए है जिसमें 40 लोगो की मौत की भी पुष्टि हुई है
वहीं कर्नाटक में 21390, तमिलनाडु में 17934, केरल में 12742 नए मामले दर्ज किए गए ।चुनावी राज्य यूपी की बात की जाए तो 13592 नए मामले सामने आए जहा 3 लोगो की मौत की भी पुष्टि हुई है ,पंजाब में 6344 नए केस सामने आए और 10 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है
उत्तराखंड की बात की जाए तो यहां corona का जबरदस्त विस्फोट हुआ है पिछले 24 घंटो में प्रदेश में 2915 नए केस सामने आए है और 3 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है जिसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में 1362 मामले सामने आए है।