उत्तराखण्ड
अखिलेश यादव,,,,, महाकुंभ 144 वर्ष में नहीं, हर 12 साल में।
महाकुंभ पर अखिलेश यादव ने कहा, BJP कह रही है कि महाकुंभ 144 साल बाद हो रहा है, जबकि ऐसा किसी भी शास्त्र में उल्लेखित नहीं है, शास्त्रों के अनुसार, प्रयागराज में कुंभ हर 12 साल में और महाकुंभ हर 144 वर्षों में नहीं, बल्कि हर 12वें कुंभ के बाद यानी 144वें वर्ष में होता है.. महाकुंभ वास्तव में 144 साल बाद आयोजित किया जा रहा होता, तो सरकार ने बजट सत्र में इसका उल्लेख क्यों नहीं किया ? बजट सत्र के दस्तावेजों में साफ लिखा गया है कि कुंभ का आयोजन हर 12 साल में होता है, इसका मतलब है कि सरकार जनता को झूठ परोस रही है ।











