उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा : छात्र नेता द्वारा आत्मदाह की कोशिश
रिपोर्ट -रमेश जड़ौत
राज्य सरकार द्वारा छात्र संघ चुनाव नहीं कराने के फैसले से नाराज छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक लोहनी ने आत्मदाह का प्रयास किया। अपने ऊपर पेट्रोल डालकर छात्र नेता ने आत्मदाह करने की कोशिश की जिसमें छात्र नेता 16 से 20 प्रतिशत तक झुलस गया। वहीं आत्मदाह की चेतावनी देने वाला दूसरा छात्र नेता अमित बिष्ट को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। बिना सूचना के अचानक दीपक लोहनी ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसमें छात्र नेता 16 से 20 प्रतिशत झूलस गया। जिसके बाद छात्र नेता को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।