उत्तराखण्ड
एक्सिस बैंक हल्द्वानी (कुसुमखेड़ा शाखा ) द्वारा बैंक ग्राहकों को किया जागरूक,,,,,
एक्सिस बैंक कुसुमखेड़ा की शाखा प्रबंधक स्मिता उपाध्याय और गौरव मांगलिक द्वारा आज अपने बैंक के ग्राहकों को आसान भाषा में डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए कई प्रकार की जानकारी दी गई , गेट टू गेदर के माध्यम से बैंक ने अपने ग्राहक को समझाया कि डिजिटल फ्रॉड के कुछ प्रकार इस तरह हैं ,,,,,,
फ़िशिंग (Phishing):
हैकर्स ईमेल, टेक्स्ट मैसेज या वेबसाइट के माध्यम से आपको जाल में फंसाते हैं और आपकी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि बैंक अकाउंट विवरण, पासवर्ड या OTP, मांगते हैं.
स्मिशिंग (Smishing):
यह फ़िशिंग का ही एक रूप है, लेकिन इसमें टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से फ्रॉड किया जाता है.
विशिंग (Vishing):
हैकर्स फोन कॉल के माध्यम से आपको ठगते हैं और आपकी व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने के लिए झूठे बहाने बनाते हैं.
खाता अधिग्रहण (Account Takeover):
हैकर्स आपके ऑनलाइन बैंक खाते में अवैध रूप से प्रवेश कर लेते हैं और आपके पैसे निकाल लेते हैं.
पुश भुगतान धोखाधड़ी (Push Payment Fraud):
हैकर्स आपको किसी ऐसे लिंक या ऐप के माध्यम से फंसाते हैं जो आपको एक ऐसे पेमेंट को मंजूरी देने के लिए प्रेरित करता है जिसे आपने कभी भी अनुरोध नहीं किया था.
सिम स्वैपिंग (Sim Swapping):
हैकर्स आपके सिम कार्ड को बदल देते हैं और आपके बैंक खाते में प्रवेश कर लेते हैं.
डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए कुछ सुझावः
कभी भी संदिग्ध ईमेल, टेक्स्ट मैसेज या वेबसाइट पर क्लिक न करें.
अपने पासवर्ड और OTP को किसी से भी साझा न करें.
अपने डिवाइस और सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें.
सार्वजनिक वाईफाई का इस्तेमाल न करें.
अपने बैंक स्टेटमेंट और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री की नियमित रूप से जांच करें.
किसी भी अनचाहे कॉल या संदेश से सावधान रहें.
किसी भी वित्तीय जानकारी को ईमेल या फोन पर न दें.
अगर आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है, तो तुरंत अपने बैंक को सूचित करें.
इस अवसर पर बैंक कर्मचारी देवेंद्र जौहरी, कुंदन सिंह, अंजली जोशी, वर्षा ,रवि राघव ,दीपक बिष्ट ,दीपक पांडे ,कृतिका जोशी, प्रिया मिश्रा, छाया, वरुण मौजूद रहे ।











