स्वास्थ्य
हल्द्वानी में सावधान रहें! डेंगू का कहर, हालात खराब।
रिपोर्ट- अमित चौधरी
हल्द्वानी- उत्तराखंड में देहरादून जिले के बाद अब नैनीताल में भी डेंगू धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। जिले में अब तक डेंगू के 128 मामले सामने आए हैं, हल्द्वानी के अर्बन इलाके में भी लगातार डेंगू फैल रहा है लिहाजा स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और नगर निगम की टीम फागिंग करने के साथ ही जिन इलाकों से डेंगू के कैस आ रहे हैं उन इलाकों में लारवा चेकिंग और उन्हें नष्ट करने की कार्रवाई कर रहा है। जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है की नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की अलग-अलग टीमें गठित की गयी है जो लगातार डेंगू के लारवा की चेकिंग के साथ ही जिन इलाकों में मामले बढ़ रहे हैं उन इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चला रही है अब तक 14000 घरों में लारवा की चेकिंग की गई है और इसको और तेजी से बढ़ाया जाएगा इसके साथ ही अस्पतालों में डेंगू के मरीजों को बेहतर सुविधाए मिले और प्राइवेट अस्पताल भी डेंगू के नाम पर मरीजों का उत्पीड़न ना करें इसको लेकर प्रशासन नजर बनाए हुए हैं और आगामी दिनों से रोजाना लोगों को डेंगू की अपडेट भी मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी।