उत्तराखण्ड
शादी से पहले लिव इन में ज़रूर रहें।
आज के ज़माने में हर किसी को शादी करने से पहले एक बार लिव इन रिलेशन में ज़रूर रहना चाहिए। मैं अपने बच्चो को यही सलाह देती हुं। मेरे दोनों बेटे लिव में रहें है या रह रहें हैं। यह मुझे लॉजिकल लगता है. हर किसी को अपने रिश्ते की अंतिम परीक्षा लेनी चाहिए. उन लाखों छोटे-छोटे झगड़ों के बाद एक-दूसरे से बीच अंडरस्टैंडिंग जरुरी है. आपको पता होना चाहिए की जिससे आप शादी करने वाले है क्या उसके साथ आप अपना वाशरूम शेयर कर पाएंगे? डिनर में क्या खाया जाए इस पर डिस्कशन कर पाएंगे? एक दूसरे का बेहिसाब गुस्सा बर्दाश्त कर पाएंगे? और सबसे ज़रूरी बात कि हमारे लिव इन में रहने से लोग क्या कहेंगे…ये बिलकुल भी नहीं सोचना चाहिए। अभी जो बातें मैने कही ये मेरे व्यक्तिगत विचार या शब्द नहीं हैं। ये शब्द है एक ज़माने में अपनी जवानी, अदाकारी और पर्सनल लाइफ को लेकर hot topic बनी रहने वाली एक्ट्रेस ज़ीनत अमान के है। जीनत अमान ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने यंगस्टर्स को शादी से पहले लिव इन में रहने की सलाह दी है। ज़ीनत की पोस्ट पर यूजर्स के पॉजिटिव कॉमेंट्स भी पढ़े जा सकते है। लेकिन एक पक्ष ऐसा भी है जिसका कहना है की जीनत युवाओं को भटका रही हैं। लिव इन रिलेशनशिप पहले भी कॉन्ट्रोवर्शियल टॉपिक रहा है, ऐसे में किसी पब्लिक फिगर का इस पर राय देना इस टॉपिक को और भी ज्यादा कंट्रोवर्शियल बनाता है। जीनत अमान अपने जमाने की उम्दा अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. जीनत अमान का फिल्मी करियर भले ही हिट रहा, लेकिन उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिला. 1978 में जीनत ने निर्देशक संजय खान से शादी की. जो पहले सी ही शादीशुदा थे. ये शादी नहीं चली और दोनों एक साल बाद ही अलग हो गए. इसके बाद 1985 में एक्टर मजहर खान, जीनत ने शादी की, लेकिन एक्ट्रेस ने उन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शादी के 12 साल बाद तलाक ले लिया था.जीनत जल्द ही शबाना आजमी और अभय देओल के साथ ‘बन टिक्की’ में नजर आने वाली हैं. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है.मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म की शूटिंग नैनीताल में की गई है. इस साल की शुरुआत में, मनीष मल्होत्रा ने अभिनेत्री मीना कुमारी पर एक बायोपिक की घोषणा की थी. इस फिल्म से मनीष निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं.