उत्तराखण्ड
बेतालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिर बदनाम, नही लगा कुत्ते के काटने पर इंजेक्शन
मोहित बिष्ट-
नैनीताल के बेतालघाट CHC का यह हॉस्पिटल भले ही आपको दिखने में काफी बड़ा नजर आ रहा हो लेकिन इसकी हालात बड़ी खराब है। कई बार यहां की आसुविधाओं ,अव्यवस्थाओं को लेकर लोगो ने प्रदर्शन भी किया है। जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की माने तो इस हॉस्पिटल में सब व्यवस्था ठीक है लेकिन हकीकत हर बार पोल खोल ही देती है।
ताजा मामला कल 16 अक्टूबर को रमेश चन्द्र उम्र 60 वर्ष निवासी चापड़ बेतालघाट, उन्हें एक कुत्ते द्वारा काट दिया जाता है जब वो एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने हेतु CHC हॉस्पिटल बेतालघाट जिला नैनीताल गए तो उन्हें बताया गया की वे इंजेक्शन मौजूद नही है। जिसके बाद वो बेतालघाट के बाजार गए और निजी मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन लगा कर लाए। कितनी शर्म की बात है इतने बड़े हॉस्पिटल में एक एंटी रेबीज जैसा मामूली इंजेक्शन नहीं है तो भला और क्या होगा?