उत्तराखण्ड
भीमताल: मजबूरी के चलते ग्रामीण व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि करेंगे लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार ..
धारी ब्लॉक के पोस्ट ऑफिस बबियाड़ के अनेक गांव लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे . क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवदत्त ने चुनाव बहिष्कार करने की बात चुनाव आयोग को और जिला अधिकारी महोदया नैनीताल को भी बता दी है. उन्होंने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखते हुए बताया है कि उनके क्षेत्र में सालों से सड़क बनाए जाने की मांग उठ रही है अनेक बार वह जिला अधिकारी ,विधायक ,सांसद के पास जा चुके हैं लेकिन कोई भी उनकी सुनने को तैयार नहीं है. इसलिए मजबूर होकर उनको चुनाव का आविष्कार करना पड़ रहा है इससे पहले भी वहां के कुछ गांव के लोग चुनाव बहिष्कार कर चुके हैं चुनाव बहिष्कार होने के बाद भी वहां आज तक कार्य नहीं हुआ है ..आज अनेक ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की धारी ब्लॉक में चुनाव आयोग के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की जा रही है ..