उत्तराखण्ड
परिवहन विभाग का बड़ा आदेश : हजारों गाड़ियों स्वामियों को मिलेगा लाभ ।।
उत्तराखंड पर्यटन के लिए बहुत खूबसूरत होने के साथ- साथ चार धाम यात्रा के लिए भी जाना जाता है अब गर्मियों की छुट्टियों में लाखों पर्यटक उत्तराखंड का रुख करते हैं। इनमें से ज्यादा श्रद्धालु होते हैं जो चारधाम यात्रा करने के लिए ही उत्तराखंड आते हैं। किसी को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन विभाग का एक बढ़ा आदेश आया है पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण यातायात के साधनों में भी वृद्धि आना स्वाभाविक है। ऐसे में अगर पुराने सार्वजनिक परिवाहनों पर प्रतिबन्ध लग जाए तो वाहन स्वामियों की नाराज़गी होगी । नई नाराज़गी 10 साल पुरानी बसों के संचालन में प्रतिबन्ध लगाने वाले निर्णय को वापस लेने के लिए कारण बनी थी । जी हाँ, संयुक्त स्टेशन व स्थानीय परिवहन कारोबारियों की नाराज़गी के चलते 10 साल पुरानी बसों के संचालन पर रोक का आदेश वापस ले लिया गया है।
परिवहन विभाग द्वारा संशोधित आदेश में उत्तराखंड की पंजीकृत बसों को 10 साल की आयु सीमा में छूट दी गई है। इससे यह सुनिश्चित हो गया है कि यह सभी बस चालक चार धाम के लिए अब बुकिंग ले सकते हैं। बस संचालन पर संशय बने होने के कारण अभी तक यह सभी चालक बुकिंग के लिए हो रही पूछताछ में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कह पा रहे थे।