उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव में, BJP का दबदबा,,,,, राजधानी कांग्रेस जीती
देहरादून। राज्य में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनावों में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है। 10 जिलों में भाजपा ने जीत दर्ज की है, जबकि देहरादून में कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। नैनीताल जिले में चुनाव के दौरान हुई भारी गहमागहमी के बाद हाई कोर्ट ने चुनाव दोबारा किए जाने के आदेश दिए हैं वहीं हरिद्वार में पंचायत चुनाव अभी नहीं हुए हैं।
बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे से प्रदेश के 12 जिलों में ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष और सात जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर 3 बजे तक संपन्न हुआ।
नैनीताल में मतदान के दौरान कांग्रेसी अपने जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट की शरण में गए। स्थिति का संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने चुनाव दोबारा कराने की घोषणा की है।
इससे पहले पांच जिलों में भाजपा के प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। मतदान के बाद जिन छह जिलों में परिणाम आए, उनमें से पांच में भाजपा ने जीत हासिल की। देहरादून में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।
जिलावार विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट इस प्रकार है।
टिहरीः इशिता सजवाण (भाजपा)
यूएस नगरः अजय मौर्य (भाजपा)
चंपावतः आनंद सिंह अधिकारी (भाजपा)
पिथौरागढ़ः जितेंद्र प्रसाद (भाजपा)
उत्तरकाशीः रमेश चौहान (भाजपा)
चमोलीः दौलत सिंह बिष्ट (भाजपा)
अल्मोड़ा: हेमा गैड़ा (भाजपा)
रुद्रप्रयागः पूनम कठैत (भाजपा)
पौड़ी: रचना बुटोला (भाजपा)
बागेश्वरः शोभा आर्या (भाजपा)
देहरादूनः सुखविंदर कौर (कांग्रेस)
नैनीतालः परिणाम प्रतीक्षित
हरिद्वारः चुनाव नहीं हुए
इस परिणाम के साथ प्रदेश में जिला पंचायतों पर भाजपा की पकड़ और मजबूत हुई है। नैनीताल के नतीजों पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं।











