हल्द्वानी
10000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्धीन : विजिलेंस कोर्ट में आज होगी पेशी ।।
हरिद्वार – हरिद्वार के खानपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस ने 10 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक शिक्षक की जांच में उसे क्लीन चिट देने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस उसे शनिवार को देहरादून स्थित स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में पेश करेगी।एसपी विजिलेंस देहरादून सेक्टर रेनू लोहानी ने बताया कि खानपुर ब्लॉक के एक शिक्षक के खिलाफ सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई थी।
यह शिकायत सीएम पोर्टल से जिला शिक्षा अधिकारी पहुंची। इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी खानपुर अयाजुद्दीन को सौंपी गई। बताया गया कि उसने आरोपी शिक्षक को कहा कि वह इस जांच में क्लीन चिट दे सकता है। 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। शिक्षक ने इसकी शिकायत कर दी।
विजिलेंस ने प्राथमिक जांच की तो पता चला कि अयाजुद्दीन ने शिक्षक को शुक्रवार को रिश्वत की पहली किश्त 10 हजार रुपये लेकर कार्यालय बुलाया है। इस पर एक ट्रैप टीम का गठन कर शिक्षक के साथा भेजी गई।
जैसे ही शिक्षक ने रिश्वत की रकम पकड़ाई विजिलेंस ने अयाजुद्दीन को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। अयाजुद्दीन से करीब दो घंटे कार्यालय में पूछताछ की गई। इसके बाद उसे घर पर भी छापा मारा गया। उसकी संपत्तियों की जांच भी की जा रही है।