दीपक जोशी
10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू. विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास ।
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं और 16 मार्च तक चलेंगी ..इस बार 210354 परीक्षार्थी शामिल होंगे.. दसवीं की बात करें तो 15606 विद्यार्थी परीक्षा देंगे 12वीं में छात्रों की संख्या 94748 होगी इस बार 156 परीक्षा केंद्र को संवेदनशील बनाया गया है.. परीक्षाओं के शुरू होते समय छात्रों को तनाव मुक्त रखने के लिए अनेक सामाजिक संगठन छात्रों के बीच जाकर उनका मनोबल बना रहे हैं . अक्सर देखा गया है कि परीक्षाओं के वक्त छात्रों में तनाव आता है और कई छात्र बीमार भी हो जाते हैं।
माता-पिता से भी अनुरोध किया जा रहा है की परीक्षा के समय अपने बच्चों पर ज्यादा दबाव ना डालें जिस कारण जो वह पड़ेंगे उन्हें अच्छे से याद होगा अगर बच्चे तनाव में किताब खोलकर बैठेंगे तो वह कुछ पढ़ नहीं सकते वह खाली एक दिखावा ही होगा ..